कैसे एक् Astrologer आपके भाग्य बदल सकता हैं जैसा की टाइटल लिखा हैं बिल्कुल वैसा ही ये ब्लॉग भी होने वाला हैं, और जिन्होंने मेरा इस विषय पे विडिओ नहीं देखा वो लोग नीचे लिंक और इमेज पे क्लिक करके यू ट्यूब पे देख सकते हैं । लेकिन इस चीज को अपने ब्लॉग के माध्यम से भी में समझाना चाहता हूँ क्युकी ये यू ट्यूब पे संभव नहीं हैं की हर एक् चीज उसपे कहूँ क्युकी इससे विडिओ लंबा हो जाएगा और फिर लोग उसे देखेंगे नहीं क्युकी आजकल लोगों के पास न समय है न धैर्य । सबको हर चीज हथेली पे चाहिए , हथेली पे हर चीज पाने के लिए भी मेहनत करनी पड़ती हैं, तो कुछ भी इस दुनिया में बिना कर्मों के नहीं होता हैं मेरे दोस्तों ।
Astrologer और भाग्य
astrologer और भाग्य एक् दूसरे से जुड़े हुए है क्युकी अस्ट्रालजी एक् विज्ञान हैं और इस विज्ञान को समझने और समझाने वाला वैज्ञानिक यानि astrologer । जब हम पैदा होते है तो हर इंसान के ऊपर ग्रह अपना प्रभाव डालते हैं क्युकी उसको अपनी कुंडली में उसके पूर्व जन्म के कर्मों के हिसाब से ग्रह की स्तिथि मिलती हैं। और जीतने अच्छे ग्रह बैठे होंगे उतनी बेहतर जिंदगी, और जीतने खराब ग्रह उतने सारे कठिन पड़ाव जिदगी में और संघर्ष ही संघर्ष । ऐसा कोई इंसान इस पूरे ब्रह्मांड में नहीं हैं जिसके ऊपर ग्रह अपना प्रभाव न डाले ।
ग्रह क्युकी आपने पिछले जन्मों के कर्मों के हिसाब से आपको फल देते हैं तो इसलिए इनके काम में ईश्वर भी दखल नहीं करते, आप चाहे कितनी भी ईश्वर की पूजा कर लो ग्रहों के मार से और उनके कर्मों के निर्धारण से नहीं बच सकते , खुद ईश्वर ने ही इन्हे ये अधिकार दिया है और ग्रह खुद भी देवता होते हैं इसलिए इनकी पूजा होती हैं और की जाती हैं , जब हम किसी ईश्वर की पूजा करते है और उनके भावों में खो जाते हैं तब हमे ग्रहों की मार का पता नहीं चलता क्युकी हमारा ध्यान उस भक्ति में रहता हैं , इसलिए हमे कांटे भी फूल नजर आते हैं।
तो जो लोग भक्ति करते हैं करते रहे और साथ ही ग्रहों का भी ध्यान करे , आपको सिद्धि मिलेगी की नहीं इसका निर्धारण ग्रह ही करते हैं , और किसी परीक्षा में आप कितने सफल होगे यह भी ग्रह ही डिसाइड करेगा । और किस फील्ड में आपको जाना चाहिए और आपकी पूजा कितनी स्वीकार होगी ये भी ग्रह ही निर्धारित करते हैं , आप बड़े बड़े फिल्मकार लोगों को ग्रहों की पूजा करते और उनके जेम्स्टोन पहनते देख सकते हैं, और तो और वो अपना नाम चेंज भी कर देते हैं जिससे जो बुरी ऊर्जा थी वो उस नाम के साथ ही चली जाए। बाकी और ज्यादा जानने के लिए नीचे दिया हुआ विडिओ देखे ।
100 मै से वो एक् Astrologer कौन होगा ?
अब बात आती हैं की वो इंसान यानि astrologer कौन होगा ? सभी लोग astrologer हो सकते हैं, उनको अपने विषय का अच्छा ज्ञान भी होगा लेकिन ऐसा इंसान जिसने वाक सिद्धि की हो , यानि जिसके कंठ में सरस्वती हो , जो बोले वो हो जाए , तो ऐसा इंसान ढूँढना पड़ेगा , ऐसा तभी संभव होगा जब वो एक् astrologer तो हो ही साथ ही एक् अच्छा साधक भी हो जिसके पास सिद्धि हो , जिससे उसके ईष्ट खुश हो और साथ ही माँ सरस्वती भी खुश हो। हर इंसान के पास डिग्री हो सकती हैं लेकिन उस डिग्री पे नंबर उसके काबलियत पे ही मिलेंगे , जो मिलेंगे की उसने कितनी अच्छे से विषय की स्टडी की हैं । इसलिए कोई भी वो इंसान जिसने कोई अस्ट्रालजी का कोर्स किया होगा वो बन रहे ग्रहों का संयोग बता देगा और कह देगा की इस समय पे ये कर लो ये हो जायेगा
लेकिन कितना सही होगा ये वह नहीं बता सकता क्युकी उसके पास वो वाक सिद्धि नहीं हैं , तो ऐसे इंसान को खोजिए जो वाक सिद्धि वाला हो यानि विज्ञान और तंत्र की मिश्रण शक्ति और सिद्धि वाला
तब जाके आपकी डूबती नैया पार हो जाएगी
जय माँ बगलामुखी
लेखक
ललित सिंह
संस्थापक
काली तत्त्व ज्ञान