आज में आपको बताऊँगा की मुझसे गुरु दीक्षा Guru Diksha कैसे ले , काफी दिनों की प्रतीक्षा और मेरे चैनल की जनता के निवेदन पर में आपकों मुझसे गुरु दीक्षा लेने का तरीका और उसका मूल्य बता रहा हूँ ।
मुझसे गुरु दीक्षा लेने के लिए आप मुझे इस website के contact सेक्शन पे जाके नंबर लेके whatsup कर सकते हो, मेरा नंबर हैं +91 – 7992058827, ये नंबर गुरु दीक्षा , साधना , रत्न और सामग्री के लिये हैं, इसके अलावा किसी भी प्रसन्न का उत्तर नहीं दिया जाएगा । पेमेंट करने से पहले और जैसे ही आप पेमेंट करेंगे आपकी बात मेरी टीम से होगी चैट के द्वारा , उसके बाद ही आपकी बात मुझसे हो सकेगी , मुझसे आपकी बात 30 मिनट होगी , उसके बाद आपकों आजीवन whatsup ग्रुप से जुडने का मौका मिलेगा, किसी भी प्रकार की सिद्धि transfer में नहीं करता हूँ, साधना और गुरु दीक्षा आपकों spiritual से जोड़ती है जिससे आपकी जिंदगी में अच्छा होने लगता हैं, आपकी जिंदगी बदल जाती हैं,

गुरु दीक्षा की फीस
मुझसे गुरु दीक्षा की फीस 3100 Rs हैं जिसमे आपकों पूजन की सामग्री और सिद्ध रुद्राक्ष माला एक् बार जो 125000 मंत्रों से अभिमंत्रित होगी आपकों Courier से आपके पते पर मिलेगी
निष्कर्ष
गुरु दीक्षा आध्यात्मिक दीक्षा का पहला चरण है। किसी भी साधना को करने या कोई मंत्र जपने से पहले आपको दीक्षा लेने की आवश्यकता होती है। दीक्षा प्राप्त करके व्यक्ति शिष्य बन जाता है। मंत्र जाप से पहले यह पहला कदम है। अन्यथा आपकी साधना पूरी और मंत्र सिद्धि नहीं होती हैं।