वशीकरण क्या है और कैसे होता है? वशीकरण से कैसे बचे ? जैसा की आप मेरा विषय पड़कर समझ गये होंगे की आज में किसकी बात करने जा रहा हूँ, आजके समय इंसान प्रगति के नए नए आयाम छु रहा हैं और नई नई सफलता भी हासिल करता जा रहा है लेकिन जब भी आप सफल होगे उतनी ही तेजी से आप अपने दुश्मनों को भी बनाते हो, वो कहते हैं ना की पके हुए पेड़ पर ही पत्थर पड़ते है जनाब काँटों को कौन चुनता हैं,
तो ऐसा ही आज का समय हो गया है और ऐसी ही सोच वाले वो लोग जो किसी भी हद तक जा सकते हैं, उन्हे तो बस आप को नीचे गिराना हैं , ऐसे लोग किसी भी जाती और धर्म के हो सकते हैं क्युकी ये उनकी सोच होती हैं एक् गंदी झूठी चल कपट से भरी हुई मानसिकता । ऐसे लोग क्या छोटे बड़े किसी को नहीं छोड़ते हैं, अब ये जो लोग होते है ये जरूरी नहीं की आपके सामने से दिखने वाले दुशमन ही हो, ये लोग छुपे होते है
और किसी भी रूप में हो सकते हैं जैसे आपके पड़ोसी, दोस्त, प्रेमी, प्रेमिका, व्यापारी दोस्त, व्यापारी विरोधी , और तो और ऐसा भी हो सकता है जिसे आपकी शक्ल ही पसंद न हो या फिर आपका बोलना, सुनके हँसी आई होगी और साथ ही आश्चर्य भी हुआ होगा है न, पर क्या करे श्रीमान ऐसे ही है ये लोग जो वशीकरण करके ही ऐसे काम को अंजाम देते हैं
वशीकरण क्या है ?
वशीकरण कर्म, तंत्र के षट्कर्मों में से एक होता है, बाकी बचते है मारण, मोहन( वशीकरण), उच्चाटन, स्तंभन, विद्वेषण, शान्ति कर्म। इनके सभी तरीकों के द्वारा मंत्रों और क्रियाओं से उपरोक्त कार्य सफल किये और कराये जाते है। वशीकरण क्रिया में किसी दुसरे इंसान की सोचने और बुद्धि पर अपनी सोच डाल देना या अधिकार कर लेना होता है, जिससे वह आपके अनुकूल सारे कार्य करे।
मासिक धर्म से वशीकरण
माहवारी से वशीकरण, प्रत्येक स्त्री के लिए माहवारी अर्थात मासिक धर्म यानी कि पीरीयड उसके जीवन के काफी महत्वपूर्ण समय में से एक होता है। इसका अनुभव उसे शरीर के संरचनात्मक परिवर्तन होना और कामेच्छा यानी यौनाचार की कामना और भावनात्मक विचारों से भरा होना होता है।
यह उसे उसके भरपूर यौवन और एक संपूर्ण खूबसूरत औरत होने का एहसास करवाता है। हमारा आज का समाज भले ही आज इस बारे में खुलकर बातें नहीं करता हो , लेकिन इस दौरान योनी से निकलने वाले बेकार रक्त की बूंदों में अद्भूत शक्तीय और रहस्यमय तत्त्व भी छिपे होते हैं। इसकी बदौलत एक औरत अगर चाहे तो अपनी सारी महत्वाकांक्षाएं पूर्ण कर सकती है आसानी से । तंत्र और मंत्र विद्या आगम रहस्य और अघोर तंत्र के अनुसार इससे किसी व्यक्ति का वशीकरण बहुत ही आसानी से और बहुत ही उग्र तरीके से किया जा सकता है। इसका प्रयोग सदियों से किया जाता आ रहा है और ये गुप्त विधी हैं । आज के समय में स्त्री-पुरुष चाहे कितनी भी आधुनिकता से युक्त जीवनशैली क्यों न व्यतीत कर रहे हों, पहले के समय में माहवारी से वशीकरण किया जाता रहा हैं,
आज के समय में ये वशीकरण का सबसे गंदा लेकिन खतरनाक शस्त्र है , आमतौर पे देखा जाए तो इसका वार खाली नहीं जाता और अपना असर 3 से 5 दिन में दिखाना चालू कर देता हैं और 1 से 2 महीने में पूरी तरह से सामने वालों को अपनी गिरफ्त में ले लेता हैं , और ये बात तब और बिगड़ जाती हैं जब ऐसा इंसान भगवान को ना मानने वाला हो और पूजा पाठ ना करता हो।
हर समस्या का कोई न कोई हल जरूर होता हैं इसका भी हैं । जिसका में नीचे विडिओ दे रहा हूँ लिंक के तौर पे, उसे आप देखे समझे और उसके उपाय का पालन करे , लेकिन यहाँ पे बात ये भी आती हैं की जो भी इंसान इसकी गिरफ्त में होगा वो आसानी से इसका उतारा करने नहीं जाएगा , क्युकी मन किसी और के वश में हैं तो उसे पता चल जाएगा की मेरे इंसान पे कोई अपना तंत्र करने लगा, तो अब वो इंसान हाथ पैर मारेगा और उस इंसान को रोकेगा , इसका रूप आपको अपने इंसान के व्यवहार में आक्रामक रूप में साफ दिखेगा , लेकिन अगर आपने फिर भी विजय पा ली और मेरे द्वारा बताया हुआ उपाय किया तो बधाई हो आप के मुंह में घी और शक्कर आपने जंग जीत ली ।
ईश्वर सभी लोग को ऐसे प्रकोप से बचाए और बुरा करने वाले का विनाश करे
नमों नारायण जय महाकाल जय माँ बगलामुखी
लेखक
ललित सिंह
संस्थापक
काली तत्त्व ज्ञान
Masik vasikaran kaise hota hai please help please meri life spoil h please