Sadhana kaise shuru Karen 2022 sadhana kaise kare hindi
साधना एक ऐसा नाम जिस्का कोई सही से वर्णन नहीं कर सकता
या तो लोग आजतक साधना को समझ नहीं पाए हैं या समझना नहीं चाहते
पर मुझे लगता है की मैं अपने ब्लॉग के सहारे आपको अच्छे से समझा पाऊँगा की साधना क्या होती है
क्यूकी में स्वयं भी साधना के मार्ग पर चल रहा हूं और लोगो को भी प्रेरित करता रहता हूं
बहुत से लोग साधना को पूजा समझते हैं और मुझसे बहुत से सवाल पूछते हैं
Sadhana kaise shuru Karen benefits 2022
लेकिन जब मैं बताना चालू करता हूं तो पता चलता है की वो लोग पूजा की बात कर रहे हैं
मुझे ज़्यादातर सवाल नए लोगों के आते हैं
जिसमे से ज्यादातर कॉल अप्सरा साधना की होती है
लेकिन में आप सब से यही कहना चाहता हूं की आप चाहे जो भी साधना करे सबसे पहले अपने आपको तैय्यार करे तभी इस मार्ग पे आए वरना कुछ नहीं मिलेगा सिर्फ समय खराब होगा
Apsara sadhana kya hai apsara sadhna kya hoti hai
अप्सरा एक् कम उमर की सुंदर आकर्षक चिर योवना होती है
जो प्राचीन समय से ऋषि मुनियों का तप भंग करने के काम में आती थी
ये अप्सरा समुद्र मंथन के समय निकली थी और इंद्र को सौंप दी गई थी
इंद्र देव अप्सरा से टाइम टाइम पे काम लेते रहते हैं
अप्सरा को 3 रूप में पूज सकते हैं
1 . पत्नी रूप में
2 . प्रेमिका रूप में
3 . और माँ रूप में
अगर मेरे बताए हुई विधि विधान का पालन करते हैं तो आपको अप्सरा सिद्धि मिलती है
कुछ लोग तो यूही भटकते रहते हैं और क्यी बार तो देखा गया है की अप्सरा साधना में नकारात्मक ऊर्जा को बुला लेते हैं
और फिर भगत और ओझा के चक्कर काटते रहते हैं
वैसे तो अप्सरा सौम्य होती है पर आसानी से सिद्ध नहीं होती है
Sadhana ke niyam साधना के नियम
किसी भी साधना को करने से पहले उसके नियम जान लेना बहुत जरुरी हैं
नीचे में आपको साधना के नियम दे रहा हूं कृपा ईसका उपयोग करे समझे और पालन करे
1. सबसे पहले जिसकी भी साधना करना चाह रहे हैं उसके लिए एक योग गुरु सर्च करे https://youtu.be/BPZoAJTz0ME
2. साधना में ब्रह्मचर्य का पालन करें
3. माँस मदीरा प्याज़ लहसुन से दूरी बनायें
4. रात का भोजन रात 8 बजे से पहले कर ले
5. एक् टाइम का भोजन छोड़ दे और उसके जगह पे फलों का आहार करे
6. साधना के दौरान जमीन पे सोये
7. सबसे पहले गणेश जी की साधना करे
8. उसके बाद गायत्री मंत्र की साधना करे
9. फिर शिव जी के 5 अक्षर मंत्र नमः शिवाय की साधना करे
10. पति पत्नी एक दूसरे को देव और देवी रूप में ही देखे सहवास से दूरी बनाए
11. जिस भी देवी या देवता की साधना कर रहे है उन्ही के तत्त्व को अपनाए और वैसे ही कपड़े पहने
12. सुबह साधना करने वाले पूर्व दिशा को और रात वाले उत्तर दिशा की और मुंह करके साधना करे
लेकिन यहाँ पे ध्यान देने वाली बात ये है की सुबह की साधना दक्षिण मार्गी और रात की वाम मार्गी में यानी तंत्र में आती हैं
13. रुद्राक्ष की माला का प्रयोग करे और अप्सरा या अन्य किसी स्त्री रूप की साधना में
स्फटिक की माला का उपयोग करे
14. साधना एकांत स्थान में हो खास कर की उग्र साधना
15. साधना के बारे में किसी को न बताए साथ ही ना ही उसके अनुभव को
16. अपने घर के मंदिर को ढक कर रखे
17. साधना जाप माला को गौमुखी में रखे
18. साधना से पहले सुरक्षा घेरा लगाए
19. अप्सरा या योगिनी साधना से पहले क्रोध भैरव को सिद्ध करे क्युकी क्रोध भैरव महाकाल है और ईस प्रकार की देवीया इनके अधीन हैं
जो लोग ऐसा नहीं करते हैं उनके साथ बुरा होता है औ और ये पावर उनको बहुत डराती हैं
20. मंत्र से पहले संकल्प जरूर ले
21. मंत्र से पहले और बाद 3 बार पानी छोडे और ओम विश्नवे नमः का जाप करे
22. जिन्के गुरु ना हो वो नियम नंबर 7, 8, 9 का पालन करे
23. सबसे जरुरी बात बिना सोचे समझे कोई भी मंत्र ना जपे ना करे
क्यूकी मंत्र स्पैल की तरह से काम करते हैं तो आप नकारात्मक ऊर्जा को न चाहते हुए भी आकर्षित कर लोगे
24. कोई भी बीज मंत्र न जपे इसकी जगह पे नाम जाप करे
25. गुरु का सम्मान करे
Sadhana ke fayde साधना के फ़ायदे
1. मन शांत रहता है
2. आभा मजबूत होता है
3. गुरु का साथ मिलता है
4. भगवान का साथ मिलता है
5. आध्यात्मिक तरक्की होती है
6. चक्र संतुलन होता है
7. धन दौलत मिलती है
8. शक्ति मिलती हैं
9. जादू मिलता हैं
10. जो बोलते हैं वो सच होने लगता है
11. किसी को छूकर सही कर सकते हैं
12. किसी को देखकर कुछ भी बता सकते हैं
Conclusion निष्कर्ष :
जब आपने साधना का मन बना लिया है तो आपका स्वागत है क्युकी साधना ने आपको चुना है और अगर आपको मेरा ये ब्लॉग मिला और आप इस पड़ रहे हैं इसका मतलब आपको गुरु भी मिल चुका है क्योंकि गुरु का मतलब वो नहीं जो आपको दिखे
कोई भी ऐसा इंसान जो आपको रास्ता दिखाये सही मार्ग का वो आपका गुरु हुआ
तो साधना आप चाहे कोई सी भी करे लेकिन करे उसके विधि विधान से ही
हर चीज का शॉर्ट कट नहीं होता
और साधना का शॉर्ट कट बिलकुल नहीं है
क्यूकी ये निरंतर जपने और चलने वाला क्रम है
जो लोग जल्द बाजी करते हैं वो सिर्फ अपना समय खराब करते हैं
क्यूकी ईश्वरी शक्ति आपको परखती है
अगर आपके पास विस्वास और धेर्या नहीं हैं तो साधना का मार्ग आपके लिए नहीं बना है
जाते जाते साधना का सबसे आवश्यक पहलू नीचे बता रहा हूँ
साधना आपके प्रारब्ध में होती हैं और आपको खुद से चुनती हैं
और अगर आपके प्रारब्ध में हैं तो गुरु भी आपको स्वयं मिल जाएगा
जय माँ बगलामुखी
लेखक
ललित सिंह
संस्थापक काली तत्त्व ज्ञान
🌹🙏🕉️ charnvandna guruji 🕉️🙏🌹
Jai guru fav
Jai guru ji 🙏🙏🙏