जैसा की टाइटल में लिखा है की क्यू नहीं करनी चाहिए Apsara Sadhana Part 1 मत कर लेना अपना नुकसान तो इसका ये मतलब नहीं की आप ये साधना ही ना करो , बल्कि इसका मतलब कुछ और हैं जो इस ब्लॉग में आज में आपको विस्तार से समझाऊँगा। इसपे मेरा एक् विस्तार से विडिओ भी हैं जो आपको यू ट्यूब पे देखने को मिलेगा अगर आप देखने के शौकीन है तो ,और अगर आप पड़ने के हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पे आए हो, सबसे पहले ये समझिए की अप्सरा एक् स्वर्ग की 16 से 20 उम्र की खूबसूरत यौवन वाली ब्रह्मांड सुंदरी होती हैं, तो ऐसी सुंदरी को सिद्ध करने के लिए बहुत संघर्ष और धैर्य चाहिए ।
apsara sadhana अप्सरा साधना में हम अप्सरा की सिद्धि करते हैं और उसे बुलाने के लिए एक् खास मंत्र और कार्य करते हैं , अगर अप्सरा सिद्ध हुई तो आपको सब देगी जो आपने सोचा भी नहीं है संभोग भी करेगी लेकिन इसके बाद आपको छोड़के चली भी जाएगी , लेकिन अगर आप इसके साथ संभोग नहीं करते हैं तो आपके साथ पूरी उम्र रहती हैं और आपकी मदद करती रहती हैं। अप्सरा के बारे में एक् भ्रम है की पत्नी या प्रेमिका रूप में ये आपकी पत्नी को मार देगी । तो इसका उत्तर है नहीं , ये चीज सिर्फ यक्षिणी साधना में लागू होती हैं , अप्सरा साधना एक सौम्य साधना हैं लेकिन हलुवा पूड़ी भी नहीं हैं । पहले क्रोध भैरव को सिद्ध करे फिर ये आसानी से सिद्ध हो जाएगी । मैंने वर्ष 2016 में अप्सरा की सिद्धि अपने गुरु के आशीर्वाद से पा ली थी। परंतु ये सिर्फ मैंने अपनी शक्ति का अनुमान लेने के लिए किया था , इसके बाद मैंने उससे वचन लेके उसे आजाद कर दिया था , अब में तंत्र की दूसरी साधनाए करता हूँ और अपना पूरा जीवन मैंने पितांबरा जगतजननी माँ बगलामुखी को समर्पित कर दिया हैं। अप्सरा साधना के सेकड़ों विडिओ यू ट्यूब पे हैं लेकिन सब आधे अधूरे हैं । या तो उन्हे पता नहीं या ज़्यादार सिर्फ विडिओ ऐसे ही डाल दिए गए हैं , इससे साधना करने वाले सिर्फ भ्रमित हो रहे हैं, ये 11 अप्सराएं हैं– घृताची, वर्चा, कृतस्थली, पुंजिकस्थला, उर्वशी, पूर्वचित्ति तिलोत्तमा मेनका, रम्भा, प्रम्लोचा, अनुम्लोचा, । इन सबमे सबसे मुख्य रंभा है और सबसे सुंदर उर्वशी जो भगवान विष्णु का अंग हैं । अलग अलग जगहों पे अप्सराओं की संख्या सौ से एक् हजार तक मानी गई हैं ।
अप्सरा साधना के नुकसान / Apsara sadhana kaise kare
अप्सरा साधना के ऊपर मैंने एक् विडिओ बनायी थी, जो लोगों ने बहुत पसंद की उसका लिंक में नीचे दे रहा हु। वास्तव में अप्सरा साधना करना आसान है अगर आपने सही से अपने आपको तैयार किया हैं , इस साधना को करने से पहले गणेश जी को सिद्ध करे क्युकी उन्हे प्रथम पूजनीय का वरदान प्राप्त हैं , दूसरा शिव को प्रसन्न करे क्युकी सारे मंत्र उनके अधीन हैं , तीसरा माँ दुर्गा को खुश करे क्युकी वही माया हैँ जो आपको शक्ति प्रदान करेंगी, चौथा विष्णु को क्युकी वो पालनहार है और उन्हे ही मंत्र समर्पित किया जाता हैं। इस साधना में Sadhana kaise shuru Karen 2022 sadhana kaise kare hindi क्रोध भैरव को भी सिद्ध करे , साथ ही पूरे नियम को अपनाए जो इस साधना में होते हैं, तब जाके अप्सरा शीघ्र सिद्ध होगी, क्युकी बिना जाने समझे अगर आपने तंत्र की कोई भी साधना चालू की तो सिर्फ आपको निराश होना पड़ेगा, इसमे आपका समय तो खराब होगा ही नकारात्मक सोच भी आ जाएगी की ये सब कुछ होता ही नहीं हैं। इसको इस तरह से भी कह सकते हैं की जब हम जंगल में जाते हैं तो पूरी तैयारी के साथ जाते है क्युकी पता नहीं कौनसा जानवर मिल जाए , उसी तरह से मंत्र एक् बार बोलना चालू किया तो नकारात्मक सकारात्मक सब एनर्जी आती हैं , अब उस समय अगर आपने गलत सोचा तो तुरंत नकारात्मक ऊर्जा आपके घर में प्रवेश कर जाएगी या हो सकता है की आपके शरीर में भी अगर आपने रक्षा कवच नहीं लगाया हैं , इसलिए रक्षा कवच भी जरूर लगाए , इस बात को मैं अपने हर विडिओ में बोलता हूँ । बाकी तंत्र की कोई भी साधना खेलने के उद्देश्य से न करे इसमें हाथ जल ही जाएगा। आपका कल्याण हो
नमो नारायण
जय महाकाल
जय माँ बगलामुखी
लेखक
ललित सिंह
संस्थापक
काली तत्त्व ज्ञान