Jupiter ग्रह एक् बहुत बड़ा ग्रह हैं , जिसे हम कुंडली में सबसे महत्व पूर्ण ग्रह मानते हैं, ये अकेला ग्रह अगर बलवान हो तो आपको एक् बड़िया जिंदगी दे सकता हैं, jupiter ग्रह जिस भी भाव में कुंडली में होता है उसके फल को क्यी गुना बड़ा देता हैं, जिस घर में jupiter बैठेगा वही से बैठे बैठे और तीन घर पे उसकी नजर होगी । जिसे पाँचवी सातवी और नौवि दृष्टि कहते हैं। इन्हे देव राज गुरु ब्रहस्पति भी कहते हैं, गुरु कभी किसी का बुरा नहीं करता उसी तरह से ये भी आपको अच्छे ही फल देंगे, लेकिन आज का मेरा विषय ये नहीं हैं , आज में आपको बताने जा रहा हूँ एक् बहुत ही खास बात इसी ग्रह के बारे में,
ध्यान से देखिए अगर आपकी कुंडली में लग्न चार्ट में लग्न हाउस यानि प्रथम घर में jupiter ग्रह खुद की राशि में ही बैठे हैं, तो आपको एक् बहुत बड़ा साधु संत बनने से कोई नहीं रोक सकता हैं और बल्कि में तो कहूँगा की आप पहले से ही एक् बहुत बड़े संत होंगे। क्युकी ऐसे लोग एक् अच्छे मार्गदर्शक होते हैं और आपको इनसे हर हाल में तुरंत मार्गदर्शन लेना चाहिए

ऐसे लोग आपको अच्छी अच्छी सलाह देंगे , इनकी सलाह को मानकर आप जीवन में आगे बड़ जायेंगे, ऐसे लोग कभी झूठ नहीं बोलते हैं और इनका कहा एक् एक् शब्द सही होने लगता है या यूं कहिए की इनके मुंह में सरस्वती विराजमान होती हैं, आप भी इनके पैर पकड़कर जिंदगी में बहुत आगे जा सकते हैं , पर ऐसे लोग खुद के लिए कुछ नहीं कर पाते हैं, इनके साथ हमेशा ईश्वर का हाथ होता हैं लेकिन अगर इन्हे अपने लिए कुछ करना हैं और जिंदगी में कुछ पाना हैं तो माँस मदिरा और कुकर्मों से दूर रहना होगा , वरना अपना भाग्य बनाना और उजाड़ना इन्ही की हरकतों की वजह से होगा जिसके ये खुद ही जिम्मेदार होंगे,
जय माँ बगलामुखी
लेखक
ललित सिंह
संस्थापक
काली तत्त्व ज्ञान
कृपया नवग्रहों के विषय मे ब्लॉग लिखिए